भारत में अगले 15 दिनों में लॉन्च हो सकते हैं दमदार फीचर्स वाले ये 5 स्मार्टफोन

पिछले माह अक्टूबर में कई शानदार स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में उतारे गए. OnePlus 6T की लॉन्चिंग हो चुकी है. Nokia 3.1 Plus भी एंट्री ले चुका है. Lenovo K9 और A5 जैसे कई और बेहतरीन स्मार्टफोन भी लॉन्च हो चुके हैं. नवंबर माह के अगले 15 दिनों में कई स्मार्टफोन बाजार में आने वाले हैं. आइए इन स्मार्टफोन पर एक नजर डाल लेते हैं: 

रेडमी नोट 6 प्रो
चीन की कंपनी Xiaomi ने रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन Redmi Note 6 Pro लॉन्‍च इंडोनेशिया में तो लॉन्च कर दिया है. भारत में यह जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. रेडमी नोट 6 प्रो में सेल्‍फी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं. मतलब इस शानदार स्‍मार्टफोन में दो रियर और दो फ्रंट कैमरे हैं. इसके दो वैरिएंट्स हैं- 3जीबी रैम और 4जीबी रैम. इसकी बैटरी 4000 mAh की है. बड़ा बदलाव फोन के फ्रंट कैमरे में हुआ है. इसमें 12+5 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं. इस प्रकार इस फोन में कुल 4 कैमरे हैं. 

Vivo Y95 
चाइनीज कंपनी वीवो भारत में जल्द ही Vivo Y95 को लॉन्च कर सकती है जो Y83 का अगला वर्जन होगा. भारत में 15,000 रुपये के प्राइस टैग में लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.22-inch डिस्प्ले के साथ टॉप पर हेलो नॉच हो सकता है. इसमें 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज और 3,260mAh बैटरी होगी. स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा. इसमें 13मेगापिक्सल+5मेगापिक्सल का सेटअप होगा. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो बेस्ड फनटच OS कस्टम स्किन के साथ ऑपरेट होता है. 

नोकिया ब्रांड की लाइसेंसधारक कंपनी HMD Global ने इस महीने लंदन में आयोजित एक ईवेंट के दौरान Nokia 7.1 पेश किया था. इसके बाद कंपनी ने Nokia 3.1 Plus को लॉन्च किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, HMD Global नवंबर में Nokia 7.1 को पेश कर सकती है. कंपनी Nokia 7.1 की कीमत 30,000 रुपए के अंदर रह सकती है. यह स्मार्टफोन Nokia 7 plus का अपग्रेडेड वर्जन होगा. Nokia 7.1 में 5.84-इंच डिस्प्ले दिया गया है. यह डिवाइस octa-core क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ 3जीबी व 4जीबी रैम और 32जीबी व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। Nokia 7.1 में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ा सकते हैं. 

Samsung Galaxy A9
सैमसंग ने हाल ही में Galaxy A9 को मलयेशिया में लॉन्च किया था. इसमें 4 रियर कैमरे हैं. कंपनी जल्द इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. सैमसंग गैलेक्सी ए9 में 3800 एमएएच की बैटरी हो सकती है. इसमें फ्रंट साइड में 24MP का सेल्फी कैमरा होगा. Galaxy A9 में इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है और इसमें 8GB RAM और 128GB का स्टोरेज है. यह स्मार्टफोन 2015 में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए9 का अपग्रेड वर्जन है. 

Huawei Mate 20 Pro 
चीनी कंपनी Huawei ने पिछले माह लंदन में हुए एक इवेंट में तीन स्मार्टफोन Huawei Mate 20, Mate 20 Pro और Mate 20X लॉन्च किए थे. तीनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है. 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. उम्मीद की जा रही है कि नवंबर अंत तक हुवावे भारत में Mate 20 Pro को लॉन्च कर सकती है. हुवावे मेट 20 प्रो में 6.39 इंच एचडी+ (1440×3120 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा. फ्लैगशिप हैंडसेट में किरिन 980 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा (3डी फेशियल रिकग्निशन) और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है

Back to top button