भारत ने बांग्‍लादेश को हराया, पारी और 130 रन से: इंदौर

भारत (India) ने बांग्‍लादेश (Bangladesh) को पारी और 130 रन से हराकर इंदौर टेस्‍ट (Indore Test) जीत लिया है. बांग्‍लादेश को दूसरी पारी में 213 रन पर समेटकर भारत ने 2 टेस्‍ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) (31/4) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) (42/3) की गेंदबाजी के सामने बांग्‍लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन पर सिमट गई. उसकी ओर से मुश्फिकुर रहीम (64) और मेहदी हसन मिराज (38) ही संघर्ष कर पाए. उमेश यादव को 2 और इशांत शर्मा को 1 विकेट मिला. भारत ने पहली पारी में मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक (243) की मदद से 6 विकेट पर 493 रन का स्‍कोर खड़ा किया था.

बांग्‍लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी. दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा जो दिन रात्रि मैच होगा.

यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है और इस जीत से भारत को 60 अंक मिले जिससे वह कुल 300 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. भारतीय जीत के नायक उसके तेज गेंदबाज और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहे, जिन्हें उनकी 243 रन की शानदार पारी के लिये ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया.

भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए 20 में 14 विकेट
पहली पारी में 343 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही. भारतीय तेज गेंदबाजों उमेश यादव (30 रन देकर एक), इशांत शर्मा (15 रन देकर एक) और मोहम्मद शमी (आठ रन देकर दो) ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को शुरू से दबाव में रखा. भारत के तेज गेंदबाजों ने इंदौर टेस्‍ट की दोनों पारियों में मिलाकर कुल 14 विकेट झटके. मोहम्‍मद शमी ने सबसे ज्‍यादा 7 विकेट चटकाए.

Back to top button