भारत ने हवा में मार करने वाली मिसाइल का किया सफल परिक्षण

भारत ने हवा में मार करने वाली मिसाइल का किया सफल परिक्षणबालासोर। भारत ने गुरुवार को सतह से हवा में मार करनेवाली मिसाइल का उड़ीसा के तट से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इस मिसाइल को इजरायल की मदद से बनाया गया है।

डीआरडीओ के मुताबिक, मध्यम दूरी की मार करने वाली इस मिसाइल (एमआर-एसएएम) को उड़ीसे के चांदीपुर में सुबह करीब 8.15 बजे मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया।

हवा में मार करनेवाली मिसाइल में लगे MF -स्टार

उन्होंने कहा कि यह सफल प्रक्षेपण है जो सभी लक्ष्यों की पूर्ति करता है। इसमें मिसाइल के अलावा मल्टी फंक्शन सर्विलांस, चेतावनी देनेवाला रडार और ट्रैकिंग एंड गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है।

डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने बताया कि मिसाइल के साथ लगे एमएफ-स्टार के जरिए किसी भी तरह के हवाई धमकी को समय रहते जानकारी मिल जाएगी और उससे निपटा जा सके।

 
 
Back to top button