भारत के आज़ादी के जश्न में पाकिस्तान ने डाला खलल; कश्मीर में घुसकर किया हमला

कश्मीर। आज भारत आजादी का 70वां जश्न मना रहा है। इसी बीच पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकत की है। खबर है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया है। इस हमले में 7 जवान घायल हो गए हैं, जबकि मुठभेड़ अभी जारी है।आजादी के जश्न के बीच ये यह हमला श्रीनगर के नौहाटा इलाके में किया गया है।

भारत के आज़ादी के जश्न में पाकिस्तान ने डाला खलल; कश्मीर में घुसकर किया हमला

स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच मुठभेड़ जारी

एएनआई के मुताबिक नौहाटा में दोनों ओर से गोलीबारी का दौर शुरू हो गया है। इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है। यह हमला ऐसे वक्त किया गया है, जब खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्‍मीर पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि कश्‍मीर में प्रधानमंत्री सेना के जवानों का उत्साह बढ़ाएंगे। साथ ही देशविरोधी तत्वों से जंग पर भी बात होगी। अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं हैं। एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है।

बता दें कि इस हमले से कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि पहाड़ों में आतंकवाद के नाम पर निर्दोष लोगों का कत्ल किया जा रहा है। साथ ही, पीएम मोदी ने पाक अधिकृत कश्मीर की अवाम और बलोच नेताओं का शुक्रिया भी अदा किया।

बता दें कि एक दिन पहले पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाक सेना की ओर से फायरिंग की गई थी। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पाकिस्‍तान सेना गोलीबारी करके आतंकी घुसपैठ से ध्‍यान हटाना चाह रही थी। माना जा रहा है कि बॉर्डर में हई फायरिंग का फायदा उठाकर ये आतंकी नौहाटा तक पहुंचे हैं।

Back to top button