भारतीय नौसेना के लिए पीसी ऑफिसर व एसएससी ऑफिसर की वेकेंसी – ऑनलाइन आवेदन

 भारतीय नौसेना के अंतर्गत भारतीय अकादमी एझिमाला, केरल ने कोर्स के माध्‍यम से स्थायी कमीशन (पीसी) और शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) की भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी किया है। पात्र अभ्यर्थी 24 सितंबर 2016 से 14 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना भर्ती में आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।9-sena

पद – पीसी अधिकारी व एसएससी अधिकारी।

योग्‍यता – स्नातक / स्नातकोत्तर / बीटेक / एम टेक / एमबीए / एमसीए / डिप्लोमा।

स्थान – ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि – 14 अक्टूबर 2016
आयु सीमा – 19 से 25 वर्ष के बीच।
डीएवीपी – 10701/11/0038/1617.

भारतीय नौसेना भर्ती में पीसी ऑफिसर व एसएससी ऑफिसर की वेकेंसी –

कुल पद – जानकारी उपलब्ध नहीं।
पद का नाम – Permanent Commission (PC) and Short Service Commission (SSC) in following Cadres for course commencing Jun 2017 at the Indian Naval Academy Ezhimala, Kerala.

भारतीय नौसेना भर्ती में योग्‍यता –

भारतीय नौसेना भर्ती, भारतीय नौसेना

आयु सीमा –

  • पीसी शिक्षा शाखा के लिए – उम्‍मीदवारों की आयु 21 से 25 साल, 02 जुलाई 1992 के बाद और 1 जुलाई 1996 से पहले जन्‍म हुआ हो।
    • एसएससी रसद शाखा के लिए – उम्‍मीदवारों की आयु 19 ½ से 25 साल, 02 जुलाई 1992 के बाद और 2 जनवरी 1998 से पहले जन्‍म हुआ हो।

वेतनमान – सब लेफ्टिनेंट के लिए सीटीसी लगभग 74,100 रुपये प्रति माह।

शारीरिक मानक –
(A) ऊंचाई – पुरुष उम्‍मीदवारों की आयु कम से कम 157 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए सेंटीमीटर के लिए 152 सेंटीमीटर।

(B) नेत्र दृष्टि – The minimum acceptable vision standards for distance is 6/6, 6/12 correctable to 6/60, 6/60 with glass. Should not be colour / night blind.

(C) टैटू – Permanent body tattoos are not permitted on any part of the body, however, certain concessions are permitted to candidates belonging to tribal areas communities as declared by the Government of India.

शॉर्ट सर्विस कमीशन – शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत उम्‍मीदवारों को 2 वर्ष के लिए नियुक्‍त किया जाएगा। इसके बाद उम्‍मीदवारों के लिए कार्य अवधि 12 साल तक बढ़ाई जा सकती है।

प्रशिक्षण – Training is scheduled to commence in Jun 2017 at Indian Naval Academy, Ezhimala. Candidates will be inducted as officers in the rank of Sub Lieutenant and undergo Naval Orientation Course at Indian Naval Academy followed by professional training at various Naval Training Establishments/ Units/ Ships. Full Pay and allowances are admissible to the Officers whilst undergoing training.

भारतीय नौसेना भर्ती में चयन प्रक्रिया –

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन बेसिक (एसएसबी) साक्षात्कार, शैक्षिक योग्यता में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
The total duration of SSB interviews is five days consisting of stage-I (Day one) and stage-II (Four days).

Stage-I Tests – Consist of Intelligence Tests, Picture Perception and Group Discussion Tests. Candidates who fail to qualify in Stage I will be sent back on the same day from SSB Centre.

Stage-II Tests – Consists of Psychological Tests, Group Task Tests and Interview. Successful candidates will undergo medicals examination (approx 3-5 days).

एसएसबी साक्षात्कार की तिथि – बंगलौर, भोपाल, कोयंबटूर और विशाखापट्टनम में 16 दिसंबर से 17 मार्च तक।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन 24 सितंबर 2016 से 14 अक्टूबर 2016 तक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन जमा करने के बाद, संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट डाक द्वारा इस पते पर भेज दें।
पता – to The Post Box No. 04, RK Puram Main PO, New Delhi- 110066, till date 24 October 2016.

भारतीय नौसेना भर्ती में महत्वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तारीख़ शुरू – 24 सितंबर 2016
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14 अक्टूबर 2016
  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 24 अक्टूबर 2016

About Indian Navy Recruitment.
भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग, भारतीय नौसेना ५६०० वर्षों के अपने गौरवशाली इतिहास के साथ भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षक है। ५५,००० नौसेनिको से लैस यह विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी नौसेना भारतीय सीमा की सुरक्षा को प्रमुखता से निभाते हुए विश्व के अन्य प्रमुख मित्र राष्ट्रों के साथ सैन्य अभ्यास में भी सम्मिलित होती है। पिछले कुछ वर्षों से लागातार आधुनिकीकरण के अपने प्रयास से यह विश्व की एक प्रमुख शक्ति बनने की भारत की महत्त्वाकांक्षा को सफल बनाने की दिशा में है। वर्तमान जून २०१६ में एडमिरल सुनील लांबा भारत के नौसेनाध्यक्ष हैं।

Back to top button