भारतीय कारोबारियों के इस बड़े फैसले से तो अब पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान, हो जाएगी ऐसी बुरी हालत…

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर देशभर में पाकिस्‍तान के खिलाफ गुस्‍सा है. वहीं सरकार ने भी आर्थिक और राजनीतिक मोर्चे पर पाकिस्‍तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं. इसी के तहत मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छिन लिया गया है जबकि पाकिस्‍तान से आने वाले प्रोडक्‍ट पर भी आयात शुल्‍क भी बढ़ा दिया गया है. इस बीच देश के कारोबारियों ने भी अपने स्‍तर पर पाकिस्‍तान को जवाब दिया है.

दरअसल, भारतीय कारोबारियों ने पाकिस्‍तान से सीमेंट के आयात पर रोक लगा दी है. पाक अखबार द डॉन के मुताबिक भारतीय कारोबारियों ने पाकिस्तान से आए सीमेंट के 600-800 कंटेनरों को वापस कर दिया है. फिलहाल यह कंटेनर कराची पोर्ट, कोलंबो और दुबई पोर्ट पर पड़े हैं. बता दें कि सालाना आधार पर भारत को पाकिस्तान 7 से 8 करोड़ डॉलर (500-572 करोड़ रुपये) की सीमेंट बेचता है.

अखबार ने लिखा है कि पाकिस्‍तान की ओर से भारत को 75 फीसदी सीमेंट आयात किया जाता है. वर्तमान वित्त वर्ष में जुलाई से जनवरी के बीच पाकिस्तान ने भारत को 6.48 लाख टन सीमेंट का निर्यात किया. वहीं अगर 2017-2018 की बात करें तो पाकिस्‍तान ने 12.12 लाख टन सीमेंट भारत को भेजा था

इस ज्योतिषाचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा चुनाव को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

जबकि 2016-17 में पाक ने सबसे ज्यादा भारत को 12.53 लाख टन सीमेंट निर्यात किया था. बता दें कि जो चीजें पाकिस्तान से भारत आयात करता है, उनमें मुख्य रूप से फल, सीमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद, खनिज संसाधन, लौह अयस्क और तैयार चमड़ा शामिल है. इससे पहले भारतीय चाय निर्यातकों ने पाकिस्तान को चाय का निर्यात रोकने की बात कही थी.

अगर आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो भारत और पाकिस्तान का कुल व्यापार 2016-17 में 2.27 अरब डॉलर था. यह 2017-18 में बढ़त के साथ 2.41 अरब डॉलर हो गया है. 2017-18 में भारत ने 48.8 करोड़ डॉलर का आयात पाकिस्‍तान को किया था जबकि 1.92 अरब डॉलर का निर्यात किया था. 

Back to top button