भाड़ में गया कानून, आचार संहिता भी हम देख लेंगे – संजय राउत

नई दिल्ली। कानून एवं चुनाव आयोग को लेकर शिव सेना के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता देख लेंगे। भाड़ में गया कानून।मुंबई में एक चुनावी रैली के दौरान रविवार को उन्होंने चुनाव आयोग और कानून का खुलेआम माखौल उड़ाया है ।

यह भी पढ़ें-Xiaomi में हुआ नया खुलासा, Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन में होगा 60MP कैमरा, जानें इसकी कीमत

आपको बता दें संजय के इस बयान पर फिलहाल चुनाव आयोग, उनकी पार्टी शिवसेना या किसी अन्य राजनीतिक दल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। उनसे पहले मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पुलवामा आतंकी हमले का राजनीतिकरण किया है।

जानकारी के मुताबिक  उन्होंने कहा कि आचार संहिता को लेकर हमेशा डर बना रहता है। जो हमें कानून एवं आचार संहिता की हर बार याद दिलाता है। हम ऐसे लोग हैं जो कहेंगे भाड़ में गया कानून और आचार संहिता को देख लेंगे। इससे पहले संजय राउत अपने एक विवादित लेख को लेकर सुर्खियों में आए थे। उन्हें इसके लिए नोटिस मिला था।

 

Back to top button