भाजपा के पूर्व सांसद उदय सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह…

लंबे समय से नाराज चल रहे भाजपा के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजा है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी में तानाशाही रवैया भाजपा छोड़ने का कारण है। 

पूर्व सांसद उदय सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि पूर्णिया सीट जदयू को दिए जाने पर इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि पार्टी ने बिहार में कुछ ऐसे काम किए हैं जिसे सही कर पाना एक समय तक संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से जदयू के सामने नतमस्तक हो गई है इससे पार्टी की साख को नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भी कम हो गई है। उन्होंने कहा कि आगे उनकी राजनीतिक दिशा क्या होगी ये आने वाले समय में तय होगा। 

Back to top button