बड़ी घटना: फ्लोरिडा में हमलावर ने बैंक में बरसाईं गोलियां, 5 लोगों की मौत

मियामी: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में एक बंदूकधारी ने कम से कम 5 लोगों को गोलियों से भून दिया। रिपोर्ट्स के मुतबिक, फ्लोरिडा में सेब्रिंग स्थित एक बैंक में एक बंदूकधारी के हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद शख्स ने SWAT टीम के सामने सरेंडर भी कर दिया। बंदूकधारी ने इमारत में घुसकर लोगों पर गोलियां बरसाईं। बाद में जब सुरक्षाबल इमारत में घुसे तो उसने आत्मसमर्पण करने में ही भलाई समझी, हालांकि तब तक 5 लोगों की जान जा चुकी थी।बड़ी घटना: फ्लोरिडा में हमलावर ने बैंक में बरसाईं गोलियां, 5 लोगों की मौत

पुलिस प्रमुख कार्ल होगलुदं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कम से कम पांच लोगों की बेरहमी से हत्या की गई है।’ उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सेब्रिंग निवासी 21 वर्षीय युवक जेफेन जेवेर के रूप में की गई है। अभी हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है और गोलीबारी की इस घटना की जांच जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक साल्ट लेक सिटी में स्थित स्टीवंस-हेनेगर कॉलेज का एक ऑनलाइन छात्र था। उसने इस कॉलेज में सितंबर 2018 में दाखिला लिया था और दिसंबर 2018 में पढ़ाई छोड़ दी थी।
Back to top button