बड़ी खुशखबरी: सेना के लिए गो एयर ने शुरू की स्कीम, अब टिकट कैंसिलेशन और रि-शेड्यूलिंग पर नहीं लगेगा शुल्क

भारत-पाक बॉर्डर पर गहराते तनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्‍न एयरलाइंस सुरक्षाबलों और सामान्‍य मुसाफिरों की सहायता के लिए नई पेशकश के साथ सामने आई है. इसी क्रम में गुरुवार को गो एयरवेज ने भी एक विशेष सुविधा अपने मुसाफिरों और सशस्‍त्रबलों के जवानों को समर्पित है. इस सुविधा के तहत, अब सुरक्षाबलों में तैनात जवानों और अफसरों को गो एयरवेज की फ्लाइट टिकट रद्द कराने और रि-शेड़यूल कराने के लिए किसी भी तरह का अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं चुकाना होगा.बड़ी खुशखबरी: सेना के लिए गो एयर ने शुरू की स्कीम, अब टिकट कैंसिलेशन और रि-शेड्यूलिंग पर नहीं लगेगा शुल्क

गो एयरवेज की यह पेशकश गो एयरवेज के पूरे नेटवर्क में प्रभावी रहेगी. एयरलाइंस के मुताबिक, गो एयरवेज ने यह स्‍कीम ख़ासतौर पर सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, भारतीय सेना, वायुसेना समेत सभी सशस्‍त्रबलों के लिए शुरू की है. शसस्‍त्र बल के जवान और अफसर इस स्‍कीम का लाभ 15 मार्च 2019 तक उठा सकेंगे. गो एयरवेज के प्रवक्‍ता के मुताबिक, सशस्‍त्र बलों के जवानों की तरह एयरलाइन ने अपने सामान्‍य यात्रियों के लिए भी एक नई स्‍कीम शुरू की है. यह स्‍कीम का फायदा चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्‍मू और लेह हवाई अड्डे से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा. 

उन्‍होंने बताया है कि इस स्‍कीम के तहत 15 मार्च 2019 तक इन चार हवाई अड्डे से सफर करने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन रद्द करवाने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाना होगा. इसके अलावा, यात्री यात्रा की निर्धारित तिथ‍ि से सात दिन पहले से लेकर सात दिन बाद तक अपनी फ्लाइट को रि-शेड़यूल कर सकेंगे. 7 दिन की अवधि में फ्लाइट रिजर्वेशन रि-शेड्यूलिंग पूरी तरह से फ्री होगी. 

Back to top button