बड़ी खबर : शहरों से गायब होंगे 40 फीसदी नए नोट

नई दिल्ली: नोदबंदी का आज 56वां दिन है और आज भी पैसों के लिए बैंक और एटीएम को बाहर लोगों की लंबीं लाइने देखी जा रही है। देशभर में कैश की अब भी किल्लत बनी हुई है। हालांकि केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का दावा है कि देशभर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं।

बीग ब्रेकिंग : बंद हो गया है 100 का ये नोट, लोगों ने लेने से किया इनकारबड़ी खबर : शहरों से गायब होंगे 40 फीसदी नए नोट

इन सबके बीच RBI ने तमाम बैंको निर्देश दिया है कि वो ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा पैसा मुहैया कराएं। इसी कड़ी में RBI ने अन्य बैंकों से कहा है कि वो ग्रामीण इलाकों में कम से कम 40 फीसदी पैसा मुहैया कराएं। जिससे ग्रामीण इलाकों के लोगों के साथ किसानों को राहत मिल सके।

गौरतलब है कि देशभर में कैश की अभी किल्लत है और SBI की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य की माने तो नोटबंदी के कारण पैदा हुए हालात में फरवरी के अंत या मार्च के शुरू तक ही सामान्य हो पाएंगे।

 

Back to top button