बड़ा हादसा : केमिकल फैक्टरी में ब्वायलर फटने से मजदूर की हुई मौत

औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में केमिकल फैक्टरी में सोमवार को ब्वायलर फटने से मजदूर की मौत हो गई। धमाके में टिनशेड उड़ गया और आसपास खलबली मच गई। हादसे के बाद फैक्टरी प्रबंधन भाग निकले। जैनपुर स्थित करन इंटरप्राइजेज केमिकल फैक्टरी में कलर बनाया जाता है।बड़ा हादसा : केमिकल फैक्टरी में ब्वायलर फटने से मजदूर की हुई मौत
सोमवार दोपहर 20 मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान तेज धमाके के साथ ब्वायलर फट गया। गजनेर थाना क्षेत्र के जोधेपुर निवासी वीरेंद्र यादव (55) गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। घायल मजदूर को जिला अस्पताल भेजा, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।
कानपुर में मजदूर की मौत हो गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विश्व स्वरूप बनर्जी ने बताया की फैक्टरी ने फायर ब्रिगेड से एनओसी नहीं ली थी। मानकों की अनदेखी की जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, लंच का समय था। ज्यादातर मजदूर बाहर थे, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। कोतवाल ऋषि कांत शुक्ला ने बताया कि फैक्टरी संचालक की तलाश की जा रही है।

Back to top button