ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में मुस्कान रही अव्वल

सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (UjjawalPrabhat.Com)। जिले के कुड़वार ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों की 34वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़वार प्रथम के परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी के संयोजन में आयोजित हुई। जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य बविता तिवारी ने किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह मुख्य अतिथि रहे। आज के खेल परिणाम में उच्च प्राथमिक बालिका संवर्ग 100 मीटर में मुस्कान न्याय पंचायत अगई प्रथम, कोमल न्याय पंचायत बबुरी द्वितीय, गुड़िया कुड़वार न्याय पंचायत तृतीय स्थान पर रही 100 मीटर बालक वर्ग में संदीप गुप्ता रवानिया प्रथम, अमन विश्वकर्मा बबुरी द्वितीय, सैफ कुड़वार तृतीय रहे। 100 मीटर प्राथमिक संवर्ग में बालक में प्रवीण कुड़वार न्याय पंचायत प्रथम, गौरव रवानिया न्याय पंचायत द्वितीय, शुभम भंडरा तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक में प्रवीण कुड़वार न्याय पंचायत प्रथम, अवनीश भंडरा द्वितीय, दुर्गेश बबुरी तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक में विनोद रवानिया प्रथम, अजीत भंडरा द्वितीय, अजय कुड़वार तृतीय, 50 मीटर बालिका वर्ग प्राथमिक में पायल भंडरा प्रथम, रजिया कुड़वार द्वितीय, शिवानी रवानिया तृतीय, 100 मीटर बालिका प्राथमिक में शायरूल अझुई प्रथम, पायल भंडरा द्वितीय, रजनी मौर्य तृतीय बबुरी रही, 200 मीटर बालिका वर्ग प्राथमिक में रजिया कुड़वार प्रथम, पायल द्वितीय भंडरा आरती बबुरी तृतीय, समापन के मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ सिंह ने पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि खेलकूद में सुलतानपुर के शिक्षको में जो उमंग उत्साह दिखाई दे रहा है सुलतानपुर मण्डल और राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में निश्चित रूप से विजय हासिल करेगा। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार ब्लॉक अध्यक्ष निज़ाम खान ने सभी शिक्षको से 25, 26, 27 अक्टूबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए हो रहे महाहड़ताल के महा समर में स्कूलों में पुर्णतया तालाबंदी करने का आह्वान किया। इस मौके पर इमव मोतिगरपुर सुशील त्रिपाठी, सुरेंद्र पाण्डेय, अर्जुन तिवारी, मंत्री बृजेश मिश्रा, हरिश्चंद यादव, सुहेल सिद्दीकी, जावेद कलीम, राजेश मिश्र, रणधीर सिंह, महताब हुसैन, एबीआरसी तौहीद अहमद, सचिन सिंह, जगदीश तिवारी, रजनी मिश्र, निर्णायक हरिकेश सिंह, मनीष सिंह, संजय कनौजिया, अखिलेश यादव, श्याम सुन्दर यादव, धर्मेंद्र तिवारी मौजूद रहे।
बृजेश तिवारी
 

Back to top button