ब्रिटेन में भारतवंशी स्कूली लड़का बना सबसे कम उम्र का अकाउंटटेंट

ब्रिटेन में 15 वर्षीय भारतीय मूल के स्कूली लड़के को एक अकाउंटेंसी फर्म स्थापित करने के बाद देश के सबसे कम उम्र के अकाउंटेंट के रूप में सराहा गया है। दक्षिण लंदन के रहने वाले रणवीर सिंह संधू ने यह फर्म 12 साल की उम्र में ही स्थापित कर दी थी। उनका लक्ष्य 25 साल की उम्र तक खुद को करोड़पति बनाना है। संधू ने सोशल मीडिया पर कहा, 15 साल के कई अन्य युवा उद्यमी अच्छी जिंदगी जी रहे हैं और पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा सपना था कि मैं युवा उद्यमियों को अपने सपनों का कारोबार स्थापित करने में मदद करने के लिए मैं एक अकाउंटेंट और वित्तीय सलाहकार बनूं। संधू अपनी सेवाओं के लिए प्रति घंटे 12 पाउंड से 15 पाउंड के बीच शुल्क लेते है। वह एक दिन में करीब 10 क्लाइंटों का काम करते हैं। 
Back to top button