उत्तर कोरिया ने दी डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चुनौती, छोड़ी मिसाइल…

सोल: उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर आज अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने अज्ञात प्रक्षेप्य को अंजाम दिया। यह मिसाइल कार्यक्रम उत्तर कोरिया के पश्चिमी क्षेत्र में एक क्षेत्र से शुरू किया गया था। हालांकि इस बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

ट्रंप ने पलटी मारी, वन चाइना पॉलिसी का सम्मान करने की बात मान ली

बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण

उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग युन ने अपने नए साल के भाषण में कहा कि देश एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण के करीब है और यह लॉचिंग कभी भी हो सकती है। उत्तर कोरिया पिछले वर्ष की शुरुआत से अब तक दो परमाणु परीक्षण और कई मिसाइल संबंधी परीक्षणों का आयोजन कर चुका है। अमरीका और जापान सहित कई देश इसका विरोध कर चुके हैं।

Back to top button