बैन के बाद नेपाल से हो रही भारतीय मुद्रा की तस्करी

नई दिल्ली। दो साल पहले मोदी सरकार ने भारत में नोटबंदी की थी लेकिन अब नेपाल सराकर ने अपने यहां भारत के करेंसी की नोटबंदी कर दी है। नेपाल में आज से 200, 500 और 2000 के नये नोट प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। नेपाल सरकार के इस बैन के बाद नेपाल में काफी मात्रा में भारतीय करेंसी फंस गयी है और अब यहां के लोग इस करेंसी को बदलवाने के लिए तस्करी कर रहे हैं। सूत्रों के मानें तो नेपाल सरकार के इस बैन के बाद इंडिया में करेंसी को चलाने के लिए कई धंधेबाज मैदान में कूद गये हैं।
मालूम हो कि नेपाल सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अब 100 रुपये से ज्यादा के नोट यानी 200, 500 और 2000 रुपये का नोट ना रखें। इस आदेश के बाद नेपाल में अब 100 रुपये तक के ही भारतीय नोट मान्य होंगे। बताया गया है कि 8 नवंबर 2016 को भारत सरकार ने नोटबंदी का फैसला लेते हुए देश में 500 और 1000 के नोटों के चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था। नोटों के प्रचलन को बंद करने से नेपाल में अब भी पुरानी भारतीय करंसी के अरबों रुपये फंसे हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नेपाल सरकार के फैसले से वहां जाने वाले लाखों भारतीय पर्यटकों और भारत में काम करने वाले नेपाली नागरिकों पर असर पड़ेगा।

Back to top button