बेहद ही कम कीमत में Earphone खरीदने का मौका

आजकल कई फीचर्स के साथ ईयरफोन्स को पेश किया जा रहा है जैसे अस्सिटेंट/सिरी क्विक लॉन्च एक्सेस और सुप्रीम साउंड तकनीक। ईयरफोन्स यूजर्स की रोजाना की जरूरत का एक अहम हिस्सा बन गया है। चाहें गानें सुनने हो या फिर कॉलिंग करनी हो, ये हर तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आप एक नया ईयरफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ विकल्पों की जानकारी लाए हैं जिनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है। JBL C100SI In-Ear Headphones with Mic: इसकी MRP 1,299 रुपये है। इसे 650 रुपये के डिस्काउंट के साथ 649 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह JBL Signature Sound के साथ आता है। इसमें एक्सट्रा डीप बास और वन-बटन यूनिवर्सल रिमोट के साथ आएगा।

इसमें गूगल अस्सिटेंट/सिरी क्विक लॉन्च एक्सेस दिया गया है। Sony MDR-EX150AP In-Ear Headphones with Mic: इसकी MRP 1,490 रुपये है। इसे 591 रुपये के डिस्काउंट के साथ 899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह इन-लाइन माइक के साथ आता है। इसमें दमदार और बैलेंस्ड साउंड के लिए 9mm नियोडायमियम ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसका वजन भी कम है। इसमें वन बटन रिमोट दिया गया है।

Realme Earbuds with Mic: इसकी वास्तविक कीमत 699 रुपये है। इसे 210 रुपये के डिस्काउंट के साथ 489 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें 160 फीसद लाउडर बास दी गई है। इसमें हाईर फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स और 11 mm ऑडियो ड्राइवर दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन मैग्नेट मौजूद हैं।

PTron Boom 2 Headphone 4D Deep Bass Stereo Earphone: इसमें ड्यूल ड्राइवर स्पोर्ट वायर्ड हैडसेट है। इसकी MRP 1,700 रुपये है। इसे 1,201 रुपये के डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह बेहद कंफर्टेबल है। इसमें सुपीयिर साउंड उपलब्ध कराई गई हैं।

Skullcandy S2DUYK-441 Jib with Mic: इसकी MRP 999 रुपये है। इसे 300 रुपये के डिस्काउंट के साथ 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें सुप्रीम साउंड तकनीक दी गई है जो दमदार और डायनेमिक साउंड देने में सक्षम है।

Back to top button