बेहद गुणकारी है इस फल का पत्‍ता, तुरंत रोक देता है Hair Fall

Hairfall एक ऐसी समस्‍या है जिससे अधिकांश लोग पीडि़त हैं. वे समझ ही नहीं पाते कि इसे रोकने के लिए क्‍या करें.

इसके लिए एलोपैथिक दवाओं को खाने-लगाने से पहले आपको कुछ घरेलू उपाय जरूर आजमाने चाहिए.

इनमें से ही एक उपाय है अमरूद के पत्‍तों का यूज. ये आजमाया हुआ उपाय है. अमरुद के पत्‍तों में कई चमत्‍कारी गुण छिपे हैं, जिनसे बालों का झड़ना कम किया जा सकता है.

कैसे करें इस्‍तेमाल
अमरूद के पत्ते लें. इन्‍हें धो लें. अब इन्‍हें पानी में 20 मिनट के लिए उबाल लें. अमरूद के पत्तों के पानी को ठंडा कर लें. इसे एक बोतल में रख लें. ये सॉल्यूशन बालों को हेल्दी बनाता है.

अब इस सॉल्यूशन को बालों की जड़ों पर लगाएं. कुछ घंटे लगे रहने दें. अब साबुन या नैचुरल शैंपू से बाल धो लें. अच्छे परिणामों के लिए सप्ताह में एक बार इस सॉल्यूशन को लगाएं. जल्‍द ही असर दिखने लगेगा.

Back to top button