अगर आपको चाहिए बेशकीमती हीरे तो यंहा मिल रहे सिर्फ 200-300 रूपये में

जी हाँ!! अगर आपको चाहिए बेशकीमती हीरे तो यंहा मिल रहे सिर्फ 200-300 रूपये में…. छत्तीसगढ़ के घने जंगलों वाले पायलीखंड की हीरा खदानों में अवैध खुदाई करनेवाले यहां बेरोक-टोक खुदाई कर रहे हैं। यहां और आसपास के गांवों में कमार आदिवासी काफी संख्या में हैं।

अगर आपको चाहिए बेशकीमती हीरे तो यंहा मिल रहे सिर्फ 200-300 रूपये में

सिर्फ 30 दिन और फिर चल पड़ेंगे वही 500 और 1000 के पुराने नोट

उनके दो ही काम हैं। जून से नवंबर तक खेतों में पसीना बहाना आैर बाकी के 7-8 महीने हीरा खदानों में अवैध खुदाई करना। चोरी-छिपे हीरा खुदाई करने वाले इन लाेगों से खदान के चारों तरफ एक्टिव माफिया ये हीरे 200 से 300 रुपए में खरीद लेते हैं। 

अगर आपको चाहिए बेशकीमती हीरे तो यंहा मिल रहे सिर्फ 200-300 रूपये में

ऐसे की जा रही बेशकीमती हीरे की तस्करी…

राजधानी रायपुर से करीब 80 किमी दूर गरियाबंद, वहां से मैनपुर 45 किमी और फिर घने जंगल में 38 किमी और जाने के बाद पायलीखंड। फाइलों में यह पूरा इलाका हीरे के किंबरलाइट पाइप्स की वजह से बेहद सुरक्षित है, वहां आने-जाने पर रोक लगी हुई है। लेकिन यहां के लोकल ट्राइब्स कमार इस इलाके में इल्लीगल खुदाई का काम सालों से करता आ रहा है।  
अगर आपको चाहिए बेशकीमती हीरे तो यंहा मिल रहे सिर्फ 200-300 रूपये में

हीरों के टुकड़े दिला रहे रोटी

कानून तोड़ने के बाद दिनभर खुदाई करके अगर किसी ने हीरे के एक-दो टुकड़े निकाल भी लिए, तो इनसे उसे दो वक्त की रोटी ही मिलेगी। क्योंकि हीरे का टुकड़ा निकलते ही माफिया सक्रिय हो जाता है। दलाल मौके पर ही ये टुकड़े खरीद लेते हैं, दो या तीन सौ में। ये दलाल आसपास के गांवों में टिके महानगरों से जवाहरात माफिया को टुकड़े कई गुना कीमत पर पहुंचा रहे हैं। पारखियों के हाथों में आते ही इनकी कीमत लाखों में पहुंच रही है।
अगर आपको चाहिए बेशकीमती हीरे तो यंहा मिल रहे सिर्फ 200-300 रूपये में

एक बार फिर लीक हुआ विराट और जेनेलिया का MMS; देखें विडियो

दुनिया की इकलौती हीरा खदान, जिसकी कोई सुरक्षा ही नहीं..

पत्रकारों ने पिछले महीने पायलीखंड का जायजा लेकर खुलासा किया था कि संभवत: दुनिया में यह एकमात्र हीरा खदान है, जिसकी कोई सुरक्षा ही नहीं है। एकदम खुलेआम तो नहीं, लेकिन थोड़ा छिपकर कोई भी खुदाई कर सकता है। इसीलिए पायलीखंड और आसपास छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्रप्रदेश, ओड़िशा और महाराष्ट्र आदि के व्यापारी तथा माफिया सीधे पहुंच रहे हैं।
पूछताछ में पता चला कि कुछ तस्कर सीधे खुदाई करनेवालों के संपर्क में हैं, तो कुछ बिचौलियों के। जहां तक खुदाई करनेवालों का सवाल है, ऐसा नहीं है कि कुदाल मारी और हीरा निकल गया। कई-कई बार हीरे के टुकड़े एक दिन की खुदाई में निकल आते हैं, तो कभी एक-एक हफ्ता भी नहीं मिलते। जैसे ही कोई टुकड़ा निकलता है, बिचौलिये उसे घेर लेते हैं। दो-तीन सौ रुपए में इनका मौके पर ही सौदा हो रहा है।
 
तराशने के बाद हीरा बिकता है 20 करोड़ का
पुलिस ने हीरा कारोबारियों से पूछताछ के बाद बताया कि यहां पकड़ा गया हीरा तराशने के बाद मार्केट में कम से कम 20 करोड़ में बिकेगा। हालांकि तस्कर इसे 20 लाख में बेचने के लिए आए थे। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा हो गया है कि दो महीने पहले तस्करों ने एक हीरा कारोबारी को 25 नग से ज्यादा हीरा सौंपा था। कारोबारी ने पैसों के लिए बाद में आना कहकर टाल दिया।
अगर आपको चाहिए बेशकीमती हीरे तो यंहा मिल रहे सिर्फ 200-300 रूपये में
उसके बाद न पैसे दिए और न ही हीरा लौटाया। पुलिस उस कारोबारी के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसी से संकेत मिल रहे हैं कि हीरा तस्करों का सराफा में लिंक है। एक-दो नाम भी सामने आए हैं। उनके बारे में तथ्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अफसरों को आशंका है कि राजधानी से हीरा खदान तक तस्करों की बड़ी चेन है। लंबे समय से अवैध तरीके से खुदाई कर यहां तस्करी की जा रही है।
 
Back to top button