बेटे की गोद भराई के बाद परिवार वालों के साथ घर लौटते समय हुए हादसे में हुई उसकी मौत….

उस पिता ने अपने बेटे की शादी तय करने के बाद तमाम ख्वाब संजोए थे। वह चाहता था कि उसके बेटे की बरात भी धूमधाम से निकले पर शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था। बेटे की गोद भराई के बाद परिवार वालों के साथ घर लौटते समय हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। देर रात निचली गंग नहर में अनियंत्रित बोलेरो के पलटने से हुए इस हादसे में उसमें बैठे आठ अन्य स्वजन भी चुटहिल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से भाग गया।

सरवनखेड़ा में तय की थी बेटे की शादी

ठठिया थाना क्षेत्र के भर्तीपुरवा गांव निवासी 48 वर्षीय ज्ञान सिंह गुरुवार को अपने बेटे धीरज की गोद भराई की रस्म पूरी करने के लिए परिवार के साथ कानपुर देहात के सरवन खेड़ा गांव गए थे। रात 11 बजे रस्म अदायगी के बाद बोलेरो से स्वजन घर लौट रहे थे। एमा-विषधन मार्ग पर बारापुर गांव के सामने निचली गंग नहर में बोलेरो अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे ज्ञान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में बैठे अवधेश, धीरज, शुभम, शोभा देवी पत्नी सुरेश बाबू, इनकी बेटी पूजा देवी, शिवानी, उर्मिला देवी पत्नी राधेश्याम भी चुटहिल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। वहीं चालक वहां से भाग निकला। थानाध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा। बोलेरो को थाने में खड़ी कर दी गई। जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button