बुरी खबर: नहीं रहे साउथ के दिग्गज फिल्मकार रामाकृष्णा, बनाईं थीं 100 से ज्यादा फिल्में

साउथ सिनेमा के जाने-माने निर्माता-निर्देशक कोडी रामाकृष्णा का शुक्रवार को निधन हो गया है। उनके निधन से दक्षिणी सिनेमा में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसके चलते उन्हें हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने शुक्रवार दोपहर 3 बजे अंतिम सांस ली। खबरों की मानें तो रामाकृष्णा पहले हार्ट अटैक और पैरालिसिस अटैक का शिकार रह चुके थे।बुरी खबर: नहीं रहे साउथ के दिग्गज फिल्मकार रामाकृष्णा, बनाईं थीं 100 से ज्यादा फिल्में

उनके निधन से साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। सोशल मीडिया के जरिए कई कलाकार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बात करें रामाकृष्णा के फिल्मी सफर की तो उन्होंने 1982 में फिल्म ‘राम्या वीधीलो कृष्णाया’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था।
इसके बाद उन्हें ‘मंगम्मा गारी मानववाद ’(1984), ‘आहुति ’(1987) और ‘स्टेशन मास्टर’ (1988) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया,जो साउथ सिनेमा की शानदार फिल्में मानी जाती हैं। बताया जा रहा है कि निर्देशन के 30 साल के करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्में की। उन्हें 2012 में रघुपति वेंकैय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Back to top button