#बुरी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे से पहले धोनी हुए चोटिल, पूरी सीरीज से होगे…

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे से पूर्व अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। धोनी को दाएं हाथ की फॉरआर्म में चोट लगी है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वन-डे शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।#बुरी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे से पहले धोनी हुए चोटिल, पूरी सीरीज से होगे...

धोनी टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य राघवेंद्र के साथ थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, जब गेंद उनके दाएं हाथ की फॉरआर्म पर जाकर लगी। पूर्व कप्तान ने नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। राघवेंद्र का एक थ्रो धोनी के हाथ पर जाकर लगा।

माही दर्द से कहराते हुए दिखे और उन्होंने अपना ध्यान रखने के इरादे से चोट लगने के बाद बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं किया। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों ने नेट्स पर बल्लेबाजी के अलावा थ्रो डाउन पर अभ्यास जरूर किया। धोनी की चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। धोनी पहले वन-डे में खेलेंगे या नहीं, इस पर शाम तक किसी प्रकार की अपडेट आने की संभावना है।

अगर धोनी पहले वन-डे में खेलने के लिए अनुपलब्ध हुए तो फिर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए दिख सकते हैं। उम्मीद यही है कि अगर धोनी पहले वन-डे के लिए फिट नहीं होते हैं तो फिर पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाना होगी।

बहरहाल, टीम इंडिया विश्व कप से पहले अपने सभी बल्लेबाजी विकल्प को आजमाना चाहेगी और ऐसे में लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे में केएल राहुल और अंबाती रायुडू दोनों को मौका मिल सकता है। टीम इंडिया की कोशिश टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मिली शिकस्त का बदला लेते हुए वन-डे सीरीज जीतने की होगी।

Back to top button