बुराड़ी केस में 60 सवालों से खुलेगा 5 आत्माओं और 11 मौतों का राज…

दिल्ली के बुराड़ी में 30 जून की रात 11 लोगों की रहस्यमय मौत की जांच कर रही दिल्ली पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि ये मर्डर केस ना होकर अंधविश्वास में अनजाने में मौत के फंदे पर झूलने का मामला है. लेकिन फिर भी आखिरी नतीजे पर पहुंचने से पहले पुलिस जांच की सारी कड़ियों को जोड़ लेना चाहती है. इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को बुराड़ी जाकर ललित के घर की मैपिंग की.बुराड़ी केस में 60 सवालों से खुलेगा 5 आत्माओं और 11 मौतों का राज...

पुलिस ने बकायदा क्राइम सीन का ड्राफ्ट मैप बनाया कि किसका शव कहां मिला था, कैसे मिला था, किस स्थिति में था. कहां दरवाजा था, कहां बालकनी थी. बता दें कि ड्राफ्ट मैप के लिए पुलिस को बकायदा ट्रैनिंग दी जाती है. पुलिस ने बुराड़ी में ललित भाटिया के घर में नाप जोख की, फिर जिन स्टूल्स का इस्तेमाल इस परिवार ने खुदकुशी में किया था, उन्हें भी पुलिस अपने साथ ले गई.

क्राइम ब्रांच को ललित भाटिया के घर से जो डायरियां मिली हैं, जो रजिस्टर मिले हैं और जिस हिसाब से उसमें आत्मा के आदेश का जिक्र किया गया है, उसने क्राइम ब्रांच को चक्कर में डाल दिया है. पुलिस अब जानना चाहती थी कि पिछले कुछ दिनों से परिवार की मानसिकता क्या चल रही थी.

बुराड़ी कांड से 13 दिन पहले 17 जून को ललित भाटिया की भांजी प्रियंका की सगाई हुई थी. प्रियंका ललित की बहन प्रतिभा की बेटी थी. उसकी सगाई के रोज दोनों पक्ष के तमाम मेहमान जमा हुए थे. प्रियंका की सगाई में 13 मेहमान सगाई के दो दिन पहले यानी 15 जून को बुराड़ी वाले घर में रुके थे. ये सभी 13 लोग सगाई होने के करीब 10 दिन बाद अपने घर वापस गए थे. मेहमानों के वापस जाने के बाद से ही ललित ने घर में विशेष पूजा शुरू की थी.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब सगाई में शामिल इन सभी मेहमानों से पूछताछ करने वाली है. पूछताछ के लिए बाकायदा 60-60 सवालों की लिस्ट भी बनाई है. हालांकि पुलिस प्रियंका के मंगेतर सुमित से पूछताछ कर चुकी है.

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सुमित को जिन सवालों का सामना करना पड़ा उनमें कुछ सवाल इस तरह के थे…

> क्या प्रियंका ने कभी आपसे घर वालों के व्यवहार के बारे में बताया था?

> क्या उसने कभी अपने नाना की मौत के बारे में बात की थी?

> क्या कभी उसने भूत प्रेत या आत्मा का जिक्र किया था?

> सगाई की पार्टी के दौरान ललित का व्यवहार कैसा था?

> प्रिंयका के नाना की आत्मा से ललित की बात होती है क्या ऐसी कोई बात प्रियंका ने आपको बताई थी?

> क्या कभी आपको लगा कि प्रियंका किसी चीज से डरी या सहमी रहती थी?

> मौत से पहले की बातचीत में प्रियंका में कोई बदलाव महसूस किया था?

> प्रियंका से आखिरी बार व्हाट्सएप कब किया था?

> 30 तारीख को आपकी कोई बातचीत प्रियंका से हुई थी?

लेकिन इस पूछताछ से कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई. सूत्रों के मुताबिक सुमित ने पुलिस को बताया कि प्रियंका ने वो घर में हो रही इस तरह की रहस्यमय गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं दी थी. इस बीच, पुलिस ललित और भुवनेश की बहन सुजाता से भी पूछताछ करने की तैयारी कर ली है. सुजाता ने परिवार की खुदकुशी की थ्योरी ने गलत करार दिया है.

अब पुलिस सुजाता से भी सवाल करेगी, मसलन…

> ललित का परिवार किसी तरह के दबाव में था या किसी बाबा के संपर्क में था?

> क्या परिवार के लोग अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र पर विश्वास करते थे?

> क्या कोई बाबा या तांत्रिक घर में आता जाता था?

> ललित ने कभी पिता की आत्मा से बातचीत की बात बताई ती?

> घर से मिले रजिस्टर के बारे में आपको पहले से कोई जानकारी थी?

> आपकी माता ने कभी पिता की आत्मा और ललित की बातचीत होने की बात बताई थी?

> परिवार का कौन सा सदस्य सबसे ज्यादा परेशान नजर आता था?

बुराड़ी कांड का एक अहम किरदार है इस परिवार का बड़ा बेटा दिनेश पुलिस उससे भी कुछ सवालों के जवाब जानना चाहती है…

> आप कब से भाटिया परिवार से अलग रह रहे हैं?

> सगाई में परिवार का कोई सदस्य जो खुद ना दिख रहा हो वो कौन था?

> परिवार के लोग या ललित पिता की आत्मा से बात करता था ये पता था आपको?

> अगर सबको मरना ही था तो प्रियंका की सगाई क्यों की?

> आखिरी कुछ दिनों मे ललित के व्यवहार में तब्दीली महसूस की?

> पिता की आत्मा की बात क्या ललित ने कभी आपसे की?

> परिवार में कोई संपत्ति विवाद तो नही था?

इस केस में क्राइम ब्रांच पुलिस ठेकेदार कुंवरपाल से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है. कुंवरपाल ने ही ललित भाटिया के घर में मरम्मत का काम करवाया था. कुंवरपाल की बेटी गीता तंत्र-मंत्र करती है.

पुलिस कुंवरपाल से कुछ इन सवालों के जवाब चाहती है, जैसे…

> क्या कभी आत्मा भूत प्रेत या तंत्र मंत्र की बात इस परिवार के सदस्यों ने आपसे की?

> घर में पाइप लगाने के लिए किसने कहा था?

> 11 पाइप लगवाने का आईडिया किसका था?

> ललित का व्यवहार कैसा था? क्या वो कुछ असामान्य लगता था?

> घर में आता जाते आपको कभी कुछ अजीब या असामान्य लगा?

> घर के सभी लोगों का व्यवहार एक दूसरे के प्रति कैसा था?

> क्या सब हंसी खुशी रहते थे या कभी तनाव जैसी बात नजर आई आपको?

> आपकी बेटी गीता से परिवार वालों की कब और कैसे बातचीत शुरू हुई?

> क्या गीता ने भाटिया परिवार के लिए तंत्र मंत्र किया था?

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अब तक करीब 130 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है जिसमें रिश्तेदार, पड़ोसी, प्रियंका का मंगेतर आदि शामिल है और अब उन लोगों से पूछताछ के लिए पुलिस ने 60-60 सवालों की लिस्ट बना ली है, जिनके जवाब इस केस को सुलझाने में बहुत अहम साबित हो सकते हैं.

Back to top button