बुधवार को भी तहलका मचाने से बाज नहीं आया छावा, अब Kesari 2 का भी होगा शिकार?

पुष्पा 2 की सफलता को देखते हुए ऐसा नहीं लगा था कि कोई भी फिल्म 50 दिन से ज्यादा सिनेमाघरों में टिक पाएगी। हालांकि, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा ने इसको गलत साबित कर दिया है। उनकी फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन ये मूवी सिंहासन छोड़ने के लिये तैयार नहीं है। 

खास बात ये है कि ‘छावा’ 62वें दिन भी सलमान खान की ‘सिकंदर’ के मुकाबले अच्छी कमाई कर रही है और कहीं न कहीं जाट के आड़े आ रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को अपना दम दिखाने वाली छावा का बुधवार का कलेक्शन कहीं न कहीं अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी 2’ के लिए भी भारी पड़ सकता है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 62वें दिन कितनी कमाई की, यहां पर देखें आंकड़े: 

विक्की कौशल की ‘छावा’ के लिए दीवानगी नहीं हुई कम

विक्की कौशल की ये पहली ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें उन्होंने मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज का किरदार अदा किया। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भी उपलब्ध है। हालांकि, इसके बावजूद भी फिल्म थिएटर में लगी भी हुई है और अच्छी कमाई भी कर रही है। बुधवार को भी ‘छावा’ का जलवा बरकरार रहा और एक अच्छी खासी कमाई हाथ लगी। 

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62वें दिन 17 लाख रुपए के आसपास सिंगल डे में कमाई की। हिंदी भाषा में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 585.37 करोड़ तक पहुंच चुका है, जबकि तेलुगु में मूवी ने 15.87 करोड़ कमाए हैं। 

केसरी 2 के लिए कैसे मुसीबत खड़ी करेगी छावा?
छावा ने हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं को मिलाकर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 601.24 करोड़ की इंडिया में नेट कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड 807.16 करोड़ कमा चुकी है। वहीं ओवरसीज मार्केट में विक्की कौशल की छावा की कमाई 91 करोड़ तक पहुंची है।

इस फिल्म ने सिकंदर का काम तमाम किया और अब जाट को भी खाली थिएटर नहीं दिए हैं कि वह बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से कब्जा कर सके। अगर अक्षय की ‘केसरी-2’ कुछ समय में छावा को थिएटर से नहीं उतार पाई और पूरी तरह से फिल्म के शोज बंद नहीं हुए, तो कहीं न कहीं लोगों के पास एक और अच्छी फिल्म का ऑप्शन खुला रहेगा और फिल्म की कमाई बढ़ती रहेगी, जिससे अक्षय कुमार की फिल्म पर आने वाले समय में खतरा मंडराता रहेगा।

Back to top button