बुजुर्ग को जिला मुख्यालय स्थित कोषागार में दिक्कत है तो बैंक से भिजवा दीजिए प्रमाण पत्र

यदि कोई पेंशनधारक/बुजुर्ग को जिला मुख्यालय स्थित कोषागार में जीवित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए आने में दिक्कत है तो वह बैंक से भी सत्यापन कराकर प्रमाण पत्र भिजवा सकता है। यही नहीं, पेंशनर के गंभीर रूप से बीमार होने की स्थिति में कोषागार के कर्मचारी घर जाकर भी प्रमाण सत्यापन कर सकते हैं। ये व्यवस्था पेंशनधारकों को राहत देने के लिए बनाई गई है। मुख्य कोषाधिकारी शीमलचंद ने बताया कि कोषागार में आने वाले पेंशनरों का प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यदि कोई पेंशनर अस्वस्थ है और वह किसी वाहन से आता है तो कर्मचारी भेजकर वाहन में ही सत्यापन करा दिया जाता है। बुजुर्गों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका प्रयास किया जा रहा है। स्टॉफ की कमी के कारण थोड़ी दिक्कतें जरूर हो रही हैं। मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार में बुजुर्गों की लाइन लगी रही। कोई बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखा तो कोई बेटे के सहारे पैदल ही अंदर जाते हुए नजर आए। काउंटर भी पेंशनरों की भीड़ दिखाई दी। पंड़री कृपाल निवासी निरंकार मिश्र भी लड़खड़ाते हुए कोषागार आते हुए दिखे। फिलहाल, पेंशन की राशि कहीं रुक न जाए, इसके लिए बुजुर्ग कोषागार में जीवित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए आ रहे हैं।

Back to top button