BCCI की घोषणा, भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

BCCI की घोषणा, भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
BCCI की घोषणा, भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

एजेंसी/ भारतीय क्रिकेट के इस सत्र का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम में सबसे दिलचस्प चीज जो देखने को मिली है वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संबंधित नहीं है।

नई दिल्ली। बीसीसीआइ ने भारतीय क्रिकेट के इस सत्र का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम में सबसे दिलचस्प चीज जो देखने को मिली है वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संबंधित नहीं है। ये संबंधित है घरेलू क्रिकेट से। क्या होगी इस सीजन में पहली बार होने वाली ये दिलचस्प चीज, आइए जानते हैं।

दरअसल, बीसीसीआइ ने पहली बार किसी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को रात में भी यानी फ्लड लाइट्स की रोशनी में कराने का फैसला लिया है। सितंबर में जब नया घरेलू क्रिकेट सीजन शुरू होगा तब दुलीप ट्रॉफी के जरिए ये इतिहास रचा जाएगा। डे-नाइट टेस्ट की ही तरह यहां भी गुलाबी गेंद से खेल होगा। इसकी घोषणा करते हुए बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हम अपने घरेलू क्रिकेट सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि पहली बार हम दुलीप ट्रॉफी दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंदों के साथ खेलेंगे।’

Back to top button