बीयर योगा को लेकर विवाद, डीआईजी बोले – नहीं होने देंगे

इंदौर। शहर के एक होटल में होने जा रहे बीयर योगा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 16 जुलाई रविवार को होने वाले इस आयोजन का कुछ संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।

बीयर योगा को लेकर विवाद, डीआईजी बोले - नहीं होने देंगे

इसकी जानकारी जब डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा को लगी तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी आयोजन नहीं होने दिया जाएगा। ‘बीयर योगा’ के आमंत्रण पत्र में 500 रुपए में रजिस्ट्रेशन करवाकर बियर योगा में शामिल होने की दावत दी जा रही है। कार्ड में कहा गया है कि योग के साथ बीयर का मजा लें।

कुछ संगठनों ने इसके खिलाफ सख्त रूख अपनाने का फैसला कर लिया है। उनका कहना है कि यह हमारी संस्कृति के साथ भद्दा मजाक है। योग मनुष्य को स्वस्थ्य रखने के लिए किया जाता है। बीयर योगा विदेशों से आई सोच का नतीजा है। शहर में इस तरह का आयोजन कतई होने नहीं दिया जाएगा।

Back to top button