बीजेपी ने यूपी में घोषित किए 28 प्रत्याशी, तो वहीं केन्द्रीय मंत्री समेत 6 का टिकट कटा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की पहली सूची में 20 राज्यों के 184 प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 28 उम्मीदवारों का नाम भी है। इन 28 उम्मीदवारों में मौजूदा एक केंद्र मंत्री समेत 6 सांसदों का टिकट काट दिया गया है।
बीजेपी की पहली सूची के 28 उम्मीदवार :

पीएम मोदी को वाराणसी से टिकट मिला
लखनऊ से राजनाथ सिंह प्रत्याशी बनाए गए
अमेठी से स्मृति ईरानी
उन्नाव से साक्षी महाराज
सहारनपुर से राघव लखन पाल को टिकट
मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान को टिकट
बिजनौर से कुंवर भारतेंदु सिंह को टिकट
मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार को टिकट
संभल से परमेश्वर लाल सैनी प्रत्याशी होंगे
अमरोहा से कंवर सिंह तंवर को टिकट मिला
मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल को टिकट मिला
बागपत से सत्यपाल सिंह

यह भी पढ़ें : भाजपा ने जारी की 184 उम्मीदवारों की पहली सूची, वाराणसी से मोदी को टिकट 

गाजियाबाद से वीके सिंह
नोएडा से महेश शर्मा प्रत्याशी बनाए गए
अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम प्रत्याशी
मथुरा से हेमा मालिनी प्रत्याशी बनाई गईं
आगरा से यूपी सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल को मिला
फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर को मिला
एटा से राजवीर सिंह राजू भैया को टिकट
बदायूं से संघमित्रा मौर्या को टिकट मिला
आंवला से धर्मेंद्र कुमार प्रत्याशी
बरेली से संतोष कुमार गंगवार प्रत्याशी
 शाहजहांपुर से अरुण सागर
खीरी से अजय कुमार मिश्रा
सीतापुर से राजेश वर्मा
हरदोई से जय प्रकाश रावत
मिश्रिख से अशोक रावत

बीजेपी ने 6 मौजूदा सांसदों के टिकट काटा

आगरा राम शंकर कठेरिया (चेयरमैन एससी कमीशन)
शाहजहांपुर कृष्णा राज ( मिनिस्टर)
फतेहपुर सीकरी बाबूलाल
संभल सतपाल सैनी
हरदोई अंशुल वर्मा
मिश्रिख अंजू बाला

 

Back to top button