यूपी चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी की उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, देखें सूची

नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी और उत्‍तराखण्‍ड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए अपनी लिस्‍ट जारी कर दिया है। जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।बीजेपी ने जारी की उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट
उत्‍तराखंड में 64 प्रत्‍याशियों का नाम घोषित करते हुए जेपी नड़डा ने कहा टिकट में सभी वर्गों का ख्‍याल रखा गया है। साथ ही उन्‍होंने यूपी असेंबली इलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्‍ट जारी कर दी। 
पार्टी ने दो विवादित नेताओं संगीत सोम और सुरेश राणा को भी टिकट दिया है। सोम को सरधना से तो राणा को थाना भवन (शामली डिस्ट्रिक्ट) से टिकट मिला है। लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी को मेरठ से कैंडिडेट बनाया गया है।
येे है यूपी BJP की लिस्‍ट..
Back to top button