बिहार: 1 पद के 67 दावेदार, इसी माह में पूरी होगी भर्ती

बिहार में नगर विकास एवं आवास विभाग में बंपर भर्ती होने जा रही है। कुल 893 पदों के लिए शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया में 60 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें सर्वाधिक आवेदन अवर अभियंता पद को लेकर हैं। विभाग में लिपिक से लेकर मुख्य अभियंता तक के पदों पर भर्ती की जा रही है।

गुरुवार को विभागीय मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने सचिव आनंद किशोर संग भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। मंत्री ने पूरी तरह पारदर्शी ढंग से भर्ती किए जाने की बात कही है। विभाग ने विभिन्न पदों के लिए आठ जनवरी तक आवेदन मांगे थे। इस दौरान विभाग को कुल 60 हजार 333 आवेदन प्राप्त हुए हैं यानी हर पद के लिए आवेदन का औसत 67 से अधिक है। 

यह भी पढ़ें: UP TET परीक्षा के बाद अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार, इस दिन जारी होगा Answer Key

विभाग 893 पदों पर संविदा, प्रतिनियुक्ति और सेवानिवृत्त लोगों को रखने जा रहा है। सचिव आनंद किशोर ने इसी माह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जहां तक आवेदनों का सवाल है तो यदि तीनों श्रेणियों में अवर अभियंता पद के लिए आवेदन देखें तो उनकी संख्या कुल आवेदनों के तकरीबन 70 प्रतिशत है यानी 41 हजार से अधिक आवेदन तो जेई के 463 पदों के लिए ही आए हैं।

Back to top button