बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जारी, घिनौनेपन को भी नहीं बख्शते तस्कर….

जिले में धंधेबाज शराब की तस्करी के लिए अब नाले की गंदगी व शौचालय साफ करने वाले सुचाल टैंक का प्रयोग करने लगे है। इसका खुलासा गुरूवार की देर शाम जगदीशपुर थाना अंतर्गत आरा-मोहनियां एनएच-30 पर दुल्हनिगंज बाजार के पास हुआ। जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेेतृत्व में तैनात टीम ने शराब के कार्टन से भरे सुचाल टैंक व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। वहीं धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरा-मोहनियां हाइवे के रास्ते सुचाल टैंकर के जरिए शराब की खेप मंगाई जा रही है। जिसके आधार पर जगदीशपुर डीएसपी के नेतृत्व में टीम को लगाया गया था। इस दौरान दुल्हिनगंज के पास पुलिस ने घेराबंदी कर टैंकर को जब्त कर लिया। जबकि, उस पर सवार धंधेबाज भाग निकले। सुचाल टैंक को ट्रैक्टर से आरा की ओर ले जाया जा रहा था। जब टैंक के नट-वोल्ट को खोलकर चेक किया गया तो अंदर शराब का कार्टन पाया गया। पुलिस से यूपी से खेप मंगाए जाने का अंदेशा है। जब्त ट्रैक्टर बिना नंबर का है।

Back to top button