बिहार में जानिए पत्थर और बालू के दाम, तय किए गये रेट

बिहार सरकार ने बालू और पत्थर को बेचने के दाम तय कर दिए हैं। खनन विभाग ने लाल या पीला बालू के लिए 900 रुपये प्रति सौ सीएफटी तय किया है। जबकि सफेद बालू की कीमत 500 रुपये प्रति सौ सीएफटी निर्धारित की गई है। 
बिहार खनन विभाग ने पत्थर के भी दाम तय किए हैं। विभिन्न जिलों में पत्थर के दाम अलग-अलग रखे गए हैं। 

बिहार में जानिए पत्थर और बालू के दाम, तय किए गये  रेटगया जिले में बोल्डर के दाम 513 रुपये प्रति टन, नवादा जिले में 448 रुपये प्रति टन, बांका जिले में 425 रुपये प्रति टन तय किया गया है। शेखपुरा जिले में बोल्डर के दाम 448 प्रति टन और औरंगाबाद में 463 रुपये प्रति टन निर्धारित की गई है। आपूर्ति की कीमतों पर हुई सुनवाई के बाद दाम तय किए गए। 

गया जिला 
 
पत्थर के आकार  – रुपये/टन 
– 60 एमएम 700
– 30एमएम 988
– 20एमएम 963
– 10एमएम 450
– पत्थर चूर्ण 200
– जीएसबी 450
 
नवादा जिला 

पत्थर के आकार  – रुपये/टन 
– 60 एमएम 600
– 40एमएम 650
– 20एमएम 775
– 10एमएम 400
– पत्थर चूर्ण 163
– जीएसबी 370
– मोरम 110

बांका जिला 

पत्थर के आकार  – रुपये/टन 
– 60 एमएम 550
– 40एमएम 575
– 20एमएम 625
– 10एमएम 325
– पत्थर चूर्ण 105
– जीएसबी 315
– मोरम 70
 
शेखपुरा जिला 
 
पत्थर के आकार – रुपये/टन
– 60 एमएम 588
– 40एमएम 613
– 20एमएम 663
– 10एमएम 363
– पत्थर चूर्ण 140
– जीएसबी 370
– मोरम 110
 
औरंगाबाद जिला 

पत्थर के आकार  – रुपये/टन 
– 60 एमएम 625
– 40एमएम 663
– 20एमएम 738
– 10एमएम 438
– पत्थर चूर्ण 115
– जीएसबी 383
– मोरम 85

 
Back to top button