बिहार में कोहरे ने रोकी रेल की रफ्तार, हावड़ा-पटना के बीच ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

जमुई। कोहरे के कारण हावड़ा-पटना रेलखंड पर चलने वाली लंबी व मध्यम दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। कई ट्रेनों की दूरी कम कर दी गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कोहरे के कारण नौ जोड़ी गाडिय़ों का परिचालन 13 दिसम्बर से 15 फरवरी 2019 तक रद कर दिया गया है। इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन का आंशिक समापन तथा 12 जोड़ी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती की जा रही है। इस रेलखंड के अलावा अन्य रेलखंडों पर चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन भी रद हुए हैं।

इस रेलखंड पर 13, 20 एवं 27 दिसंबर के अलावा 3, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी एवं फरवरी में 7 एवं 14 को 22405 भागलपुर-आनंद बिहार एक्सप्रेस, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस, 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेगी।

वहीं 19 एवं 26 दिसम्बर, 2, 9, 16, 23 एवं 30 जनवरी तथा 6 एवं 13 फरवरी को 22406 आनंद बिहार-भागलपुर एक्सप्रेस, 12334 इलाहबाद सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस एवं 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेगी।

18 एवं 25 दिसम्बर, 1, 8, 15, 22 एवं 29 जनवरी तथा 5 एवं 12 फरवरी को 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस एवं 12333 हावड़ा-इलाहवाद सीटी एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेगी।

17, 24 व 31 दिसम्बर, 7, 14, 21 व 28 जनवरी एवं 4 व 11 फरवरी को 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 21 व 28 दिसम्बर, 4, 11, 18 एवं 25 जनवरी तथा 1, 8 एवं 15 फरवरी को 13152 जम्मू-तवी-कोलकत्ता एक्सप्रेस रद रहेगी।

12987 सियलदह-अजमेर एक्सप्रेस तथा 12988 अजमेर-सियलदह एक्सप्रेस 14, 18, 21, 25 एवं 28 दिसम्बर, 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 जनवरी तथा 1, 5, 8, 12 एवं 15 फरवरी को रद रहेगी। वही आंशिक रूप से रद् की गई ट्रेनों में 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।

यह ट्रेन 13 दिसम्बर से 15 फरवरी तक हावड़ा से आगरा केंट एवं 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस 14 दिसम्बर से 16 फरवरी तक आगरा कैंट से हावड़ा तक चलेगी। इनके अलावा प्रारंभिक स्टेशन से करीब 18 जोड़ी ट्रेनें आंशिक रूप से रद की गई हैं।

उनमें से इस रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में 11106 झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस 14 दिसम्बर से 15 फरवरी तक और 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस 16 दिसम्बर से 17 फरवरी तक रद रहेगी।

Back to top button