बिहार गठबंधन में सीटों का ऐलान, राजद 20 और कांग्रेस के खाते में 9 सीटें

दिल्ली ब्यूरो: आखिर बिहार महागठबंधन ने सीटों की घोषणा कर दी गई। घोषणा के मुताविक 20 सीटों पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस के खाते में 9 सीटें गई है। चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन की जीत होने की हालत में पहली राज्य सभा सीट भी कांग्रेस को देने का ऐलान किया गया है। गठबंधन के अन्य सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 5 सीटें दी गई जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी 3 सीटें दी गई है। इसी तरह 3 सीटें मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को दी गई है। घोषणा के मुताविक राजद अपने कोटे से ही एक सीट शरद यादव को देगी जबकि एक राजद सीट पर सीपीआई माले अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।
हालांकि गठबंधन में सीटों की घोषणा कर दी गई है अपर पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम और उनकी सीटों का भी ऐलान कर दिया गया है लेकिन अभी भी दूसरे चरण की सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी सहमति होनी बाकी है। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को मिली पांच सीट के लिए 2 सीटों के चुनाव पर अभी भी मामला फसा हुआ है। फिर कांग्रेस और राजद के बीच भी कई सीटों को लेकर पेंच फसा हुआ है। हालांकि राजद और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि महागठबंधन में अब कोई पेंच नहीं है और सीट बंटवारे से सभी पार्टी संतुष्ट हैं। लेकिन सूत्रों से जो खबर मिल रही है उसके मुताविक राजद और कांग्रेस के बीच अभी भी 3 सीटों को लेकर मामला फसा हुआ है।

Back to top button