बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा- दलितों पर अत्याचार नहीं रुका, तो बौद्ध धर्म अपना लूंगा

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने देश और राज्य में दलितों पर हो रहे हमले पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि चौंकाने वाला बयान दिया और कहा कि अगर यह नहीं रुका तो वो लोग बौद्ध धर्म अपना लेंगे.

पटना में भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि के मौके पर बाबा साहेब को नमन किया और पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश में दलितों पर दमन और उत्पीड़न बढ़ा है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. मांझी ने कहा, “हमलोगों को ब्राह्मणवाद के कारण पीछे रखा गया और एक खास रणनीति के तहत हमें अलग-थलग किया गया.” 

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले मांझी ने कहा कि धर्मपरिवर्तन को लेकर वे अपने समर्थकों से बातचीत करेंगे और इस पर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें बौद्ध धर्म अपनाने में कोई हर्ज नहीं दिखता. मांझी ने एकबार फिर निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग दोहराते हुए इसके लिए जल्द ही पार्टी द्वारा आंदोलन करने की बात कही. 

Back to top button