बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में बोले गृहमंत्री- दोषी पर होगी कार्रवाई

अधिकारियों और बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने 4 लड़कियों को हिरासत में लिया। इस मामले में गुरुवार को गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि पुलिस हिरासत में लेकर सभी से पूछताछ कर रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। हम बिना किसी दबाव के कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर हम इस मामले में खुलासा करते रहेंगे।

गौरतलब है कि महिलाओं से पूछताछ में उनके पास से कई आपत्तिजनक फुटेज भी बरामद भी किए गए हैं। यह बात भी सामने आ रही है कि एक आईएएस से भी इस गिरोह ने मोटी रकम वसूली है। एटीएस के पास रकम लेन-देन के सबूत भी मिले हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

यह बात सामने आ रही है कि इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने पुलिस को दो महिलाओं द्वारा ब्लैक‍मेलिंग की शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार के दिन एक महिला और एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पूरे गिरोह की जानकारी सामने आ गई।

Back to top button