जानें बालों को टाइट बांधना आपके लिए कितना हो सकता है खतरनाक, खबर पढ़कर…

अक्सर लड़कियां रात को अपने बालों को ऊपर उठाकर एक जूड़ा बांध लेती हैं लेकिन दिनभर हमें अपने बालों के साथ जो कुछ भी करते हैं, वह आपके बालों की सेहत पर प्रभाव डाल सकता है। इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

बालों को टाइट बांधने के नुकशान:

बालों को जब आप टाइट बांधती हैं तो इस स्थिति को ट्रैक्शन एलोपिशिया कहा जाता है और यह अक्सर बालों को खींचने के कारण होता है, जिससे जड़ों को नुकसान पहुंचाता है। इसी के कारण आप गंजे भी होते हैं।

जानिए बच्चों को किस उम्र में देना चाहिए स्मार्टफोन

बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स:

टूटने से रोकने के लिए अपनी चोटी को बांधने के लिए ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करें जिसमें किसी प्रकार की धातु का इस्तेमाल न किया गया हो।

यदि आपको अपने बालों को बांधने के लिए किसी चीज़ का इस्तेमाल करना ही हो तो उसे बहुत टाइट न बांधें। इसकी बजाय आप अपने बालों को मोड़कर एक ढीला जूड़ा बना सकती हैं।

जब आपके बाल गीले हों तो उन्हें बांधने से बचें। गीले बालों में इलास्टिक बैंड लगाने से आपके बाल टूट सकते हैं।

इलास्टिक से अपने बालों को सुरक्षित रखने के लिए थोड़ा हेयर सीरम लगा सकते हैं और उन्हें टूटने से रोकने के लिए आप एक ऊंची पोनीटेल बना सकती हैं।

 

Back to top button