बालों के लिए घर पर ही बनाए केमिकल फ्री क्रीम, जानें ये आसान तरीका…

अक्सर देखा जाता हैं कि लड़कियां अपने बालों को नया स्टाइल देने के चक्कर में उनको बर्बाद कर देती हैं। इसके चलते बाल घुंघराले और अजीब से दिखने लगते हैं। अब बालों को सीधा करने के लिए रोजाना स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना सही नहीं हैं। इसलिए आज हम आपके लिए केमिकल फ्री क्रीम लेकर आए हैं जिसका सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल कर बालों को सीधा किया जा सकता हैं। इस क्रीम की मदद से बाल शाइनी व सिल्की भी होंगे। तो आइये जानते हैं इस हेयर क्रीम के बारे में।

आवश्यक सामग्री

कार्न फ्लोर
दूध
एलोवेरा जेल
नारियल तेल 1 चम्मच

हेयर क्रीम बनाने का तरीका

सबसे पहले दूध उबाल लें। जब एक उबाल आए तो गैस धीमा कर दें।
बाउल में बालों की लंबाई के हिसाब से कार्न फ्लोर व पानी मिक्स करें।
फिर इसे उबले हुए दूध में डालकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं। इसे चम्मच से चलाते रहें, ताकि वो बर्तन के तले से ना लगे।
अब इसे हल्का गुनगुना करके इसमें एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिक्स करें। अगर नारियल तेल नहीं या सूट नहीं करता तो आप जैतून या कोई ओर तेल भी यूज कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

– सबसे पहले बालों को धो लें क्योंकि गंदे बालों पर इसका असर अच्छी तरह नहीं होगा।
– अब क्रीम को गुनगुना होने पर ही ऊपर से लेकर नीचे तक बालों पर लगाएं। ध्यान रखें कि इस दौरान बाल मुड़े नहीं।
– क्रीम लगाने के बाद मोटी दांतों वाली कंघी से बालों को सीधा कर लें और फिर फॉयल पेपर लगा लें।
– 1 घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें। ध्यान रखें कि शैंपू के बाद बालों में तेल ना लगाएं। इसकी बजाए एलोवेरा जेल व नारियल, बादाम या जैतून तेल मिक्स करके सीरम की तरह लगाएं।

Back to top button