बारिश ने देशभर में मचाई भारी तबाही, NDRF के 4500 जवान तैनात

देश का कोना-कोना इस समय बारिश की भारी तबाही झेल रहा है. बढ़ती बारिश के बीच महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देशभर के कुल 21 राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इससे पूर्व गत रविवार को भारी बारिश के ही चलते देशभर के कुल 14 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया था. जहां अब 21 राज्यों में लरत से यह साफ जाहिर होता है पिछले कुछ दिनों में बारिश ने देशभर में भारी तबाही मचाई है. बारिश ने देशभर में मचाई भारी तबाही, NDRF के 4500 जवान तैनात

बारिश के बढ़ते कहर को देखते हुए आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के करीब 4500 कर्मियों वाली लगभग 100 टीमों को देशभर में 71 स्थानों पर बाढ़ एवं भारी वर्षा से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संबंध में गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किए है. बताया जा रहा है कि आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के इन बटालियनों में अतिरिक्त टीम पहले से ही तैयार रहेगी. और वह क्षेत्रों की मांग के हिसाब से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी.  

गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़, एनडीआरएफ ने देशभर में कम से कम 14 राज्यों में 71 स्थानों पर बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव एवं उन्हें राहत मुहैया कराने के लिए 97 टीमें तैनात की हैं. एनडीआरएफ की एक टीम में 45 कर्मी होते हैं. गौरतलब है कि देशभर में बारिश का कहर जारी है. अब तक बारिश में कई लोगों की जान चली गई है. जबकि कई लोगों को बेघर होना पड़ा है

Back to top button