बाबा रामदेव को झटका, आर्मी कैंटीन में बैन हुआ पतंजलि का उत्पाद

अच्छी सेहत और शुद्ध उत्पाद उपलब्‍ध कराने का दावा करने वाले बाबा रामदेव को बड़ा झटका लगा है। देशभर की आर्मी कैंटीन में पतंजलि का यह उत्पाद बैन कर दिया गया है। 

जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों ने मानव मूत्र पीकर किया प्रदर्शन

बाबा रामदेव को झटका, आर्मी कैंटीन में बैन हुआ पतंजलि का उत्पादकैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) ने योग गुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के पतंजलि आंवला जूस की बिक्री रोक दी है। 

सीएसडी ने यह कदम इस प्रॉडक्ट के बारे में एक सरकारी लैबरेटरी से प्रतिकूल रिपोर्ट मिलने के बाद उठाया है।

पतंजलि ने वापस मंगाया जूस

जानिए क्यों ? पेट्रोल का सबसे ज्यादा दाम चुका रहे है मुंबई के लोग!

बाबा रामदेव को झटका, आर्मी कैंटीन में बैन हुआ पतंजलि का उत्पाद

सीएसडी ने 3 अप्रैल 2017 को लिखे गए पत्र में सभी डिपो से कहा कि वे आंवला जूस के मौजूदा स्टॉक को लौटाने के लिए एक डेबिट नोट बनाएं। पतंजलि ने शुरुआत में जो उत्पाद बाजार में उतारे थे, उनमें आंवला जूस शामिल था।

बड़े अरमान से लगाते हैं साबुन और शैम्पू, असलियत जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

मामले की जानकारी रखने वाले दो अधिकारियों ने बताया कि इसकी जांच कोलकाता की सेंट्रल फूड लैबरेटरी में की गई थी। जांच में इसे सेहत के लिए ठीक नहीं पाया गया। पतंजलि ने आर्मी की सभी कैंटीनों से आंवला जूस वापस मंगवा लिया है।

Back to top button