बाजार में 12 हजार करोड़ की नकदी झोंकेगा RBI

बाजार में नकदी संकट की चर्चा के बीच आरबीआई ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 1 नवंबर को अर्थव्यवस्था में करीब 12 हजार करोड़ रुपये की नकदी उतारेगा। यह नकदी सरकारी सिक्योरिटीज की खरीदारी के जरिए बाजार में उतारी जाएगी। 

पिछले सप्ताह केंद्रीय बैंक ने नवंबर महीने के दौरान बाजार में सरकारी सिक्योरिटीज की खरीदारी के जरिए करीब 40 हजार करोड़ रुपये की नकदी उतारने की घोषणा की थी, जिससे त्योहारी सीजन में नकदी की मांग को पूरा किया जा सके। मंगलवार को केंद्रीय बैंक की तरफ से की गई घोषणा को इसी के तहत माना जा रहा है।

आरबीआई ने नकारी थी देश में नकदी संकट होने की बात

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने दावा किया था कि देश के किसी भी क्षेत्र में नकदी संकट नहीं है। उन्होंने कहा था कि बहुत नकदी की अनुपलब्धता यदि होती भी है तो यह उतने गंभीर स्तर पर नहीं है, जितनी प्रचारित की जा रही है। पटेल ने यह दावा मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली एफएसडीसी की उच्च स्तरीय बैठक में किया।
Back to top button