बाजार में चमक, निफ्टी 7700 के पार…

equity_56f8be4092c7fएजेन्सी/नई दिल्ली : आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी 7700 के ऊपर ही बना हुआ है. लार्जकैप में 0.11 और मिडकैप में 0.18 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा रही है. वहीँ स्मॉलकैप के शेयरों में 0.22 प्रतिशत की तेजी दिखाई दे रही है.  BSE के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19.58 अंक यानि 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25357 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.15 अंक यानि 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7722 के स्तर पर पहुंच गया है. मेटल शेयरों की बात करें तो बाजार में मेटल शेयरों में 0.65 प्रतिशत और फार्मा शेयरों में 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. फाइनेंशियल सर्विसेज में भी 0.35 प्रतिशत की हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है. निजी बैंक और बैंक निफ्टी में 0.20-0.15 प्रतिशत की कमजोरी आई है. बाजार में IT शेयरों में सबसे ज्यादा 0.88 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी 50 के दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स 1.41 प्रतिशत और गेल 1.24 प्रतिशत मजबूत ऊपर चढ़ा है. इफोसिस, TCS, कोटक बैंक, ONGC और टेक महिंद्रा में 1.21-0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीँ निफ्टी 50 के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में वेदांता में सबसे ज्यादा 2.53 प्रतिशत की गिरावट आई है. केर्न, हिंडाल्को, सन फार्मा, ग्रासिम और ACC में 1.48-1.07 प्रतिशत की गिरावट आई है.

Back to top button