बाजार में उतार चढाव का दौर जारी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, 11,550 के ऊपर निफ्टी

मुंबई। संसद के मानसून सत्र के सोमवार को आरंभ होने से पहले घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 90 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 11,550 के ऊपर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे पिछले सत्र से 352.07 अंकों यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 39,206.62 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 91.20 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 11,555.65 पर बना हुआ था।
ये भी पढ़ें- यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 10 और IPS अफसरों के किए तबादले
एशिया के अन्य बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रुझान बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 218.96 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 39,073.51 पर खुला और 39,211.34 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 75.70 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 11,540.15 पर खुला और 11,557.70 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,528.55 रहा।
ये भी पढ़ें- अमेरिका-चीन विवाद में टिकटॉक पर माइक्रोसॉफ्ट की जगह ओरेकल की उम्मीदें बढ़ीं
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सावधानी के कदमों के बीच सोमवार को संसद का मानसून सत्र आरंभ हुआ जो एक अक्टूबर तक चलेगा।
The post बाजार में उतार चढाव का दौर जारी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, 11,550 के ऊपर निफ्टी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button