बांसवाड़ा में निर्दलीय उम्मीदवारों ने किया विधानसभा चुनाव में सबसे कम खर्च

राजस्थान के बांसवाडा जिले में विधानसभा चुनाव के तहत हुए मतदान समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की ओर से पेश किए गए खर्चे का अधिकांश ब्यौरा निर्वाचन विभाग की वेबसाइड पर अपलोड किया जा चुका है. चुनावी खर्च में बांसवाडा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुनसिंह बामनीया सबसे आगे है, वही कुशलगढ विधानसभा से लोकतात्रिंक जनता दल के प्रत्याशी फतेह सिंह सबसे पीछे है. फतेह सिंह ने 28 नवंबर तक अपना खर्च महज 6 हजार रूपए ही बताया है. निर्वाचन आयोग ने खर्च की सीमा 28 लाख रूपए तय कर रखी थी. लेकिन उम्मीदवारों की ओर से बताए गए खर्च वास्तविकता से काफी दूर दिखाई दे रहे है.बांसवाड़ा में निर्दलीय उम्मीदवारों ने किया विधानसभा चुनाव में सबसे कम खर्च

कांग्रेस के उम्मीदवारों का खर्च
बांसवाडा सीट से अर्जुनसिंह बामनीया ने 27 लाख 50 हजार रूपया खर्चा बताया है. घाटोल सीट से नानालाल निनामा ने 21 लाख 39 हजार बताया. बागीदौरा सीट से महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने 9 लाख 89 हजार व गढी सीट से कांता भील ने 6 लाख 34 हजार से अधिक चुनावी खर्च बताया है.

भाजपा के उम्मीदवारों का खर्च
बागीदौरा विधानसभा सीट से खेमराज गरासीया से सबसे अधिक 18 लाख 26 हजार 629 रूपए खर्च बताया है. वहीं गढी सीट से कैलाश मीणा ने 16 लाख 72 हजार 820 रूपए, घाटोल से हरेन्द्र निनामा ने 15 लाख 56 हजार 982 रूपए, बांसवाडा सीट से हकरू मईडा ने 13 लाख 13 हजार 853 रूपया खर्च बताया ओर कुशलगढ सीट से भीमाभाई डामोर ने 12 लाख 85 हजार आठ सौ रूपए खर्च बताया है.

निर्दलीय प्रत्याशियों का खर्च
बांसवाडा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार धनसिंह रावत ने 5 लाख 51 हजार 636 रूपए चुनावी खर्च बताया है. घाटोल सीट से निर्दलीय नवनीतलाल निनामा ने 2 लाख 38 हजार 878 रूपए खर्च. कुशलगढ सीट से निर्दलीय रमीला खडीया ने 2 लाख 29 हजार रूपए. तो बागीदौरा सीट से बीटीपी प्रत्याशी कमलकांत कटारा ने 6 लाख 40 हजार रूपए व बांसवाडा सीट से जनता दल के धिरजमल डिंडोर ने सवा तीन लाख रूपए चुनावी खर्च बताया है.

बता दें कि शुक्रवार को राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हुआ. बसपा के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन की वजह से अलवर जिले के रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्थगित कर दिया गया था. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच रहा. लगभग 4.74 करोड़ लोग 2,274 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. इन 2,274 उम्मीदवारों में से 189 महिलाएं हैं. चुनाव का परिणामों के लिए 11 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

Back to top button