बहुरूपिया है विकास: भेष बदलने में है माहिर

कानपुर। शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज तक कभी भी टॉप-25 अपराधियों की सूची में नहीं रहा। आज स्थिति यह है कि उसे 75 जिलों की पुलिस तलाश रही है। एक रात में ही दुबे यूपी का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी बन गया है। अपराध की दुनिया में तीन दशक तक वर्चस्व कायम रखने वाले शातिर विकास को पकडऩे में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। जानकारों का कहना है कि विकास मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता है। ऐसे में यदि वह बिना मोबाइल कहीं चला गया तो उसे पकडऩा आसान नहीं होगा। दूसरी आशंका उसके भेष बदलने की है। विकास के मिजाज को जानने वाले कहते हैं कि वह भेष बदल किसी दूसरे प्रदेश में खेतों में मजदूरी या चने बेचने जैसे काम भी कर सकता है। गांव के विकास ने राजू खुल्लर नाम के शातिर अपराधी की बहन से प्रेम विवाह किया था। राजू फिलहाल मध्य प्रदेश में रहता है। वहां वह भूसे का बड़ा कारोबारी है। यूपी से रोजाना सैकड़ों ट्रक भूसा राजू के यहां भेजा जाता है। कुछ साल पहले एक आपराधिक केस में राजू जब जेल चला गया था तो विकास को एक मुकदमे में पुलिस तलाश रही थी। गुपचुप विकास मध्य प्रदेश में राजू के ससुराल जाकर रुक गया और बतौर व्यापारी काम करता रहा। यूपी में पुलिस को इस बात की भनक बहुत बाद में लगी। बताते हैं कि विकास के राजस्थान के एक नेता से बेहद अच्छे संबंध है। इस बार भी शर्तिया तौर पर विकास को उस नेता का समर्थन मिलेगा। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विकास यदि यूपी के बाहर है तो उसकी लोकेशन मध्य प्रदेश या राजस्थान में हो सकती है। इस तिलिस्म को तोडऩा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी।

Back to top button