बनारस में कॉलेज के केयरटेकर की हत्या, शव के चारों तरफ बिखरा पड़ा था खून

बनारस में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई वारदात हो जा रही है। रविवार को रोहनिया थाना क्षेत्र के श्रद्धा इंटर कॉलेज में देखरेख करने वाले सुभाष पटेल (50) का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
मरूई गांव निवासी सुभाष पटेल 24 घंटे कॉलेज परिसर में रहता था और कॉलेज के प्रबंधक कचनार राजातालाब निवासी भृगुनाथ के घर ही खाना खाता था। शनिवार की रात 8:30 बजे के करीब ये खाना खाकर कॉलेज गया था।
भृगुनाथ रविवार की सुबह सुभाष पटेल का खाना लेकर आए और गेट पर पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बाद भी गेट नहीं खुला तो उन्होंने अपने बेटे संजय को फोन कर स्कूल बुलाया। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार भी मौके पर आए।
पति हर दिन करता है दूसरे आदमी के साथ पत्नी को कमरे में बंद, और फिर होता है…
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब लोग अंदर गए तो सुभाष पटेल कॉलेज के बरामदे में ही चौकी पर मृत पड़ा था। सुभाष के सिर पर चोट के निशान हैं, वहीं बिस्तर पर चौकी के नीचे खून बिखरा पड़ा था। ऐसा लग रहा है कि सुभाष पटेल की हत्या सोते समय की गई जिससे उसे अपने बचाव में प्रतिरोध करने का मौका भी नहीं मिला।
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि कॉलेज के स्टाफ रूम, प्रधानाचार्य कक्ष व कार्यालय में आग लगाई गई। जिससे बहुत से रिकॉर्ड जल गए। साथ ही कुर्सी टेबल भी जले पड़े थे। हत्यारे कॉलेज परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों निकालकर अपने साथ ले गए। साथ ही सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग मशीन भी आग के हवाले कर दी।