बनाएं कॉंटिनेंटल मशरूम मेदली

बनाएं कॉंटिनेंटल मशरूम मेदलीकितने लोगों के लिए : 6

सामग्री

25 ग्राम सूखे ऑइस्टर मशरूम, 150 ग्राम ब्रॉक्ली, 150 बेबी कॉर्न, 1 बड़ा कप लाल शिमला मिर्च, 2 टे.स्पून ऑलिव ऑयल, आधा कप पतला कटा हुआ प्याज, 2 टी स्पून कटा हुआ लहसुन, 1-2 कूटी हुई साबुत लाल मिर्च, स्वादानुसार नमक, 2 टी स्पून सोया सॉस, चौथाई टी स्पून पिसी काली मिर्च, स्वादानुसार नींबू का रस।

विधि

ब्रॉक्ली के छोटे-छोटे फूल काट लें। बेबी कॉर्न को लंबाई में आधा काट लें। अब दोनों को हलका-सा उबाल लें। लाल शिमला मिर्च को काट लें। मशरूम को धोकर पानी निकाल दें और हर मशरूम को दो-तीन टुकड़ों में काट लें।

अब तेल गर्म करें और प्याज, लहसुन और लाल मिर्च डालकर तब तक भूनें जब तक कि प्याज मुलायम न हो जाए। इसमें मशरूम डालें और धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं, जब तक कि मशरूम पक न जाए। ब्रॉक्ली, कॉर्न और शिमला मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर नमक, सोया सॉस और काली मिर्च डालें और एक मिनट तक भूनें। ऊपर से नींबू का रस डालकर गर्मागर्म सर्व करें।

 
Back to top button