बड़े रेल हादसे : कब-कहां और कैसे हुए देश में अब तक

बड़े रेल हादसों की खबर, जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतरने से 36 लोगों की मौत हो गई। ऐसे बड़े रेल हादसे पहले भी ह‌ुए हैं। देख‌िए, एक नजर।आपको आज बताते हैं कि सन 2000 से अबतक कौन से बड़े रेल हादसे हुए हैं।
बड़े रेल हादसे : कब-कहां और कैसे हुए देश में अब तक
  • 3 दिसंबर 2000: हावड़ा-अमृतसर मेल पटरी से उतरकर मालगाड़ी पर चढ़ी, 46 की मौत, 130 घायल
  • 22 जून 2001: केरल के कोझिकोड के नजदीक मंगलौर-चेन्नई एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, 40 लोगों की मौत
  • 12 मई 2002: नई दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस जौनपुर में पटरी से उतरी, 12 की मौत
  • 4 जून 2002: कासगंज एक्सप्रेस यूपी में एक बस से टकराई, 34 की मौत
  • 10 सितंबर 2002: कोलकाता- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बिहार में पटरी से उतरी,120 की मौत
  • 3 जून 2003: दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र में एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,18 की मौत
  • 15 मई 2003: पैसेंजर ट्रेन में स्टोव फटने से लगी आग, 40 की मौत, 50 घायल
  • 22 जून 2003: करवार-मुम्बई सेंट्रल होलीडे स्पेशल गाड़ी के तीन डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतरे, 53 की मौत, 25 घायल
  • 2 जुलाई 2003: आंध्र प्रदेश में एक रेलगाड़ी के दो डिब्बे इंजन सहित एक पुल के नीचे से गुजर रहे वाहनों पर गिरे,22 की मौत
  • 16 जून 2004:  मत्स्यगंधा एक्सप्रेस महाराष्ट्र में एक पुल पार करते समय पटरी से उतरी, 20 की मौत, 60 घायल
  • 28 मई 2010: पश्चिम बंगाल में रेल पटरियों में तोड़फोड़ के कारण ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरियों से उतरे, 148 की मौत
  • 19 जुलाई 2010:  उत्तरबंगा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में वनांचल एक्सप्रेस से टकराई, 60 की मौत

एक और झटके के लिए हो जाइए तैयार, फिर दगा देंगे सारे के सारे एटीएम

Back to top button