बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 154 अंक नीचे

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर नजर आया। मामूली बढ़त के साथ खुले बाजार में कुछ देर बाद गिरावट नजर आई और दिन के साथ यह बढ़ती रही। अंत में शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 154 अंक गिरकर 38157 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 60 अंकों की कमजोरीे के साथ 11522 के स्तर पर बंद हुआ है।

सिर्फ आईटी में तेजी: अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़कर सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी ऑटो में 0.03 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.20 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी में 0.86 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल में 0.19 फीसद की गिरावट, निफ्टी फॉर्मा में 0.24 फीसद और निफ्टी रियालिटी में 0.07 फीसद की गिरावट देखी जा रही है।

वैश्विक बाजारों का हाल: दिन के सुबह 9 बजे ताइवान के कॉस्पी छोड़कर सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए। 9 बजे जापान का निक्केई 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 22697 पर, चीन का शांघाई 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 2717 पर और हैंगसेंग 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 27706 पर कारोबार कर रहा था। वहीं ताइवान का कॉस्पी 0.03 फीसद की बढ़त के साथ 2307 पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 25964 पर बंद हुआ, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.01 फीसद की तेजी के साथ 2901 पर और नैस्डैक बिना परिवर्तन के 8109 पर बंद हुआ।

 
Back to top button