बज गया कन्हैया का ‘बैण्ड’, देश विरोधी नारे लगाने की मिली सही सज़ा

बज गया कन्हैया का ‘बैण्ड’, देश विरोधी नारे लगाने की मिली सही सज़ा
बज गया कन्हैया का ‘बैण्ड’, देश विरोधी नारे लगाने की मिली सही सज़ा

मुंबई। हल्ला बोल फ्रीडम नाम के इस गाने में यूफोरिया ने टाइम्स नाओ के एडिटर अर्नब गोस्वामी से लेकर जेएनयू के स्टूडेंट लीडर कन्हैया कुमार तक का बैण्‍ड बजा दिया है। इंडियन पॉप की शुरुआत करने वालों में यूफोरिया बैण्‍ड का नाम नया नहीं। इस बैण्‍ड के सिंगर पलाश सेन की आवाज आज भी लोगों को दिलों में है। यह बैण्‍ड अब वापसी कर रहा है। यूफोरिया का नया गाना यूट्यूब पर वायरल हो गया है।कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार के देश विरोधी नारों का मुद्दा चर्चा में है

बीते दिनों असहिष्‍णुता और जेएनयू में देशद्रोही नारों का मुद्दा देश भर में गर्माया था। बैण्‍ड ने इसे ही अपने फोकस में रखा है। बैण्‍ड ने भगोड़े विजय माल्या और हरियाणा के जाट आंदोलन पर भी तंज कसे हैं।

यूफोरिया बैण्‍ड का नया गाना कुछ इस तरह है

रिजर्वेशन पे आब्जेक्शन, न कर तू बावली-बूंच

घर की ही लंका जला दी, बन हनुमान की पूंछ, हो हो

न मेरिट है, न क्रेडिट है, बस है गुण्‍डागर्दी, बाकी कोई कसर बची तो, उसे कर लो गांधीजी

पलाश ने जेएनयू मुद्दे पर हमले के लिए हनी सिंह स्टाइल में गाना गाया है। इसमें आजादी शब्द के साथ कन्हैया पर हमले किए गए हैं।

जेएनयू के कन्हैया पर ऐसे हुआ हमला

मुझे चाहिए क्या… आजादी

जो चाहे कर लूं… आजादी

जहां आए कर लूं… आजादी

मत पूछ पर क्यों… आजादी

ठरकी गानों से… आजादी

फिल्मी खानों से… आजादी

धर्म की दुकानों से… आजादी

कश्‍मीरी नारों से… आजादी

 
Back to top button